मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक आपस में जीजा साले थे, जो मूंदी से अपने गांव लौट रहे थे। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना खंडवा के मुंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजनाल नदी पर मंगलवार शाम 7 बजे के आसपास की है, ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मुंदी पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुँची और दोनों युवकों को मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर शांता तिर्की ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक सुदामा पिता सरदार निवासी भगवानपुरा थाना मुंदी 30 वर्ष और तुलसीराम पिता रूप सिंह निवासी मोजवाड़ी थाना हरसुद 28 वर्ष दोनों मृतक किसी काम से मुंदी आए थे।
घर जाते वक्त ट्रेक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए थे। मुंदी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.