महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार में शिवनेरी किले पर मधुमक्खियों ने हमलाकर दिया. मधुक्खियों के झुंड द्वारा डंक मारे जाने से 10 लोग घायल हो गए. 10 में से 7 लोग ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ और वन अधिकारी हैं, जबकि 3 आगंतुक हैं. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. इस घटना की जानकारी जिले के वन विभाग के एक अधिकारी ने दी.
शिवनेरी किले पर पर्यटक का आना जाना लगा रहते हैं. इस ऐतिहासिक किले में पर्यटक अक्सर एकजुट होते हैं शाम के समय में मधुमक्खियों के झुंड ने अप्रत्याशित रुप से हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई. मधुक्खियों के झुंड द्वारा डंक मारे जाने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गई. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका तत्काल प्रभाव से इलाज किया गया.
पहले भी मधुक्खियों ने किया है हमला
जानकारी के मुताबिक, शिवनेरी किले में पर्यटकों पर मधुमक्खियों द्वारा हमला किए जाने का मामला पहले भी आ चुका है. बीते साल शिव जयंती की पूर्व संध्या पर बच्चों समेत करीब 70 पर्यटक ऐतिहासिक किले पर जमा हुए थे. इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड हमला कर दिया था. कुछ उपद्रवी युवकों के समूह ने मधुमक्खियों को पत्थर मारा था जिसके बाद मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया था.
वन विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
वन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शिवनेरी किले पर मधुमक्खियों ने झुंड ने करीब 10 लोगों पर हमला किया है, इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा मधुमक्खियों ने करीब 10 लोगों को घायल किया है. घायलों में 7 लोग ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ और वन अधिकारी हैं, जबकि 3 आगंतुक हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अभी इस घटना के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है. घटना कैसे हुई इसकी जानकारी की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.