2 भाइयों सहित मिल महिला ने कर दिया कांड, थाने पहुंचा मामला

विदेश भेजने के नाम पर 2 भाइयों सहित एक महिला ने 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इस मामले में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान विजय सिंह उसकी पत्नी सुनेहा और भाई दीपक सिंह निवासी सावन एन्क्लेव, जी.एन.आई. कालेज के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत मे अमरजीत सिंह निवासी गिल रोड़, मिल्लरगंज ने बताया कि उक्त आरोपियों ने कनाडा भेजने के नाम पर उक्त नकदी ली लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस किए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.