राजस्थान के जयपुर में होने वाली शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शादी आज यानी 9 फरवरी को है. लेकिन शादी से ज्यादा उसके निमंत्रण कार्ड की चर्चा लोगों के बीच हो रही है. शादी का कार्ड जिस मेहमान के पास पहुंचा है वह उसे पढ़कर असमंजस की स्थिति में हैं. कार्ड में छपे कुछ नाम ऐसे हैं जिनको पढ़कर सभी हैरान हैं, ये शादी में आने वाले मेहमानों के आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन वह मृतक हैं.
दिसंबर से लेकर अब तक शादियों अक सीजन चल रहा है. राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम परिवार में होने वाले शादी का कार्ड खूब चर्चा में है. शादियों में कार्ड की भूमिका बहुत अहम होती है. यही कारण है कि लोग शादी के कार्ड पर बहुत पैसा खर्च करते हैं. वे अपने परिवार के कार्ड को दूसरों के कार्ड से अधिक सुंदर बनाने की कोशिश भी करते हैं. साथ ही परिजनों के कोई सदस्य नाराज न हो जाए तो उनके नाम लिखाने की कोशिश भी होती है.
जयपुर करबला मैदान में है शादी
इस समय एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के ने अपने मेहमानों को यह शादी का कार्ड दिया है. इसमें कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर लोग शादी समारोह में जाने से डरेंगे. यह अनोखा कार्ड अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.हाल ही में फेसबुक पेज फाइक अतीक किदवई पर एक शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है. यह शादी 9 फरवरी 2025 को है. शादी जयपुर में है और कार्यक्रम करबला के मैदान में है. लोगों का ध्यान कार्ड में ‘आमद के मुंतजिर’ पर लिखे नामों पर है. हिन्दी में इसका अर्थ है, ‘देखने की इच्छा रखने वाला.’
कार्ड में छपे हैं मृतकों के नाम
शादी के कार्ड पर जो नाम लिखे गए हैं, वह मेहमानों के आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें परिवार के बच्चों, दुल्हन या दूल्हे के चाचा, चाची आदि के नाम शामिल हैं. इस शादी के कार्ड में इनके नाम के अलावा मृतकों के नाम भी लिखे गए हैं. कार्ड पर मरहूम (दिवंगत) नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज हक के नाम लिखे हैं. इनके अलावा कार्ड में अन्य परिजनों के भी नाम है. लोग इस कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.