राशि के हिसाब से धारण करें रुद्राक्ष, हर काम में मिलेगी सफलता!

रुद्राक्ष को हिंदू धर्म शास्त्रों में बहुत ही पवित्र बताया गया है. धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ था. इसलिए जो भी रुद्राक्ष को धारण करता है भगवान शिव उसे आशीर्वाद देते हैं. रुद्राक्ष की महिमा पुराणों में बताई गई है. रुद्र पुराण के अनुसार, रुद्राक्ष के अनेक प्रकार के होते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौनसी राशि के लोगों को कौनसा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.

राशिनुसार धारण करें रुद्राक्ष

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हर राशि के अपने गुण और स्वभाव होते हैं. राशियों के गुण और स्वभाव को ध्यान में रखते हुए ही अलग-अलग राशि के लोगों को अलग-अलग रुद्राक्ष धारण करने के लिए कहा जाता है. आप अगर अपनी राशि के अनुसार उपर्युक्त रुद्राक्ष धारण कर लेते हैं, तो आपको जीवन में हर काम में सफलता मिल सकती है. रुद्राक्ष धारण करने से आपका जीवन बदल सकता है.

मेष राशि

मेष राशि के जातक हमेशा एक मुखी, तीन मुखी या फिर पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें. ऐसा करने से मेष राशि के जातक हर काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और उनके सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है.

वृष राशि

वृष राशि के जातकों को चार मुखी, छह मुखी या फिर चौदह मुखी रुद्राक्ष विधिपूर्वक पूजन के बाद धारण करना चाहिए. इससे वृष राशि के जातकों की सुख-समृद्धि बढ़ सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक चार मुखी, पांच मुखी और तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे मिथुन राशि के जातकों का सोया हुआ सौभाग्य जाग सकता है.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक तीन मुखी, पांच मुखी या ​फिर गौरी-शंकर रुद्राक्ष को धारण करें. इससे कर्क राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि हो सकती है और हर काम में सफलता मिल सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करें. सिंह राशि के जातकों के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करना बड़ा ही लाभकारी माना गया है. इससे सिंह राशि के जातकों को धन और वैभव प्राप्त हो सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे कन्या राशि के जातकों को शिक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है. मानसिक विकार दूर हो सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि के जातक 6 मुखी या फिर या फिर चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे तुला राशि के जातकों को बुद्धि और ज्ञान बढ़ सकता है. साथ ही भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना बहुत शुभ माना गया है. तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से वृश्चिक राशि के जातकों के शारीरिक दुख दूर हो सकते हैं. सोई किस्मत जाग सकती है.

धनु राशि

धनु राशि के जातक 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इसको धारण करने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भाग्य का साथ मिलने लगता है.

मकर राशि

मकर राशि के जातक हमेशा सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इसे धारण करने से मकर राशि के जातकों की धन से संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक चार मुखी, छह मुखी या फिर 14 मुखी रुद्राक्ष धारण करें. ये कुंभ राशि के जातकों की किस्मत चमका सकता है.

मीन राशि

मीन राशि के जातक हमेशा तीन मुखी, पांच मुखी या फिर गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें. ये रुद्राक्ष मीन राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता दिला सकता है.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.