राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई प्रभारी कलेक्टर नवजीवन विजय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जिलास्तरीय जनसुनवाई में शहीद वार्ड सिवनी निवासी राजकुमार यादव द्वारा खसरा एवं संशोधन पंजी के अनुसार नक्शे में बटांकन सुधार किये जाने विषयक, ग्राम बिछुआ तहसील केवलारी निवासी महासिंह कुसरे द्वारा विद्युत बिल की राशि कम किये जाने विषयक, ग्राम ग्रगई रैयत तहसील छपारा निवासी नारायण दास चौधरी व अन्य द्वारा रोड सुधार कार्य किये जाने विषयक, ग्राम करकोटी निवासी मुकेश वट्टी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम कंडीपार निवासी तामसिंह एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था किये जाने विषयक, गुरूनानक वार्ड सिवनी निवासी संजय साहू द्वारा नाली पर हुये अतिक्रमण को हटाये जाने विषयक, ग्राम करकोटी निवासी पुष्पा धुर्वे द्वारा समग्र आई डी बनाये जाने विषयक, ग्राम केकडवानीमाल निवासी प्रभावती द्वारा भूमि का रकबा दुरूस्त कराये जाने विषयक, ग्राम कंडीपार निवासी संजू उइके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम खरपडिया तहसील केवलारी निवासी रामकिशन द्वारा भूस्वामी का पट्टा दिलाये जाने विषयक, विवेकानंद वार्ड निवासी किसनलाल द्वारा वृद्धापेंशन का लाभ दिलाये जाने विषयक, सूफीनगर गांधीवार्ड निवासी एवं अन्य द्वारा सीसी रोड एवं नाली निर्माण कराये जाने विषयक, झीलपिपरिया निवासी गनेशी बाई द्वारा आवास योजना अंतर्गत राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम झितर्रा थाना उगली निवासी सोहनलाल वंशकार द्वारा बीपीएल सर्वे सूची में नाम जोडे जाने एवं खाद्यान्न पर्ची बनाये जाने विषयक, ग्राम सरेखाकला निवासी जानकी चौहान द्वारा किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाये जाने विषयक, गंगई रैयत छपारा निवासी गनपति बाई द्वारा संबल योजना अंतर्गत श्रमिक राशि स्वीकृत कराये जाने विषयक, ग्राम गोकलपुर छपारा निवासी संतोष डेहरिया द्वारा बरगी बांध से विस्थापित को भूमि खसरा क्रमांक पट्टा प्रदाय कराये जाने विषयक, ग्राम ईंदावाडी निवासी कीर्ति बालेश्वर द्वारा बीपीएल कार्ड बनाये जाने विषयक, सिवनी निवासी कैलाश नारायण शुक्ला द्वारा शासकीय रोड एवं शासकीय भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटाये जाने विषयक, केवलारी निवासी शेरसिंह चौधरी द्वारा ऑनलाईन पट्टा दिलाये जाने विषयक, बरघाट निवासी विमला उइके द्वारा ग्राम घीसी में उपस्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने विषयक, ग्राम सुकरी निवासी राजेन्द्र कुमार सनोडिया द्वारा सुकरी से कमकासुर रोड को डामरीकरण कराये जाने विषयक, ग्राम रहलोन कला निवासी रोशन लाल द्वारा पीएम आवास की दूसरी किस्त दिलाये जाने विषयक, अंबेडकर वार्ड सिवनी निवासी संध्या डेहरिया द्वारा समग्र आईडी में सुधार कराये जाने विषयक, ग्राम ऐरपा थाना लखनवाडा निवासी अनकलाल डहेरिया द्वारा वृद्धापेंशन का लाभ दिलाये जाने विषयक, सहित कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।