दिल्ली में थम गया चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत, अब वोटर्स के पाले में सियासी गेंद
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, जिसमें सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा और कई मुख्यमंत्रियों ने प्रचार किया. आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र समेत तीन इलाकों में रैलियां कीं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कालकाजी और कस्तूरबा नगर में रोड शो किए. इस तरह छह बजे दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म हो गया. अब बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी.
दिल्ली की सियासी जंग इस बार काफी दिलचस्प है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर के साथ ही कांग्रेस की पावरफुल मौजूदगी ने इस चुनाव को टक्करी और त्रिकोणीय बना दिया है. आम आदमी पार्टी अपने वादों और योजनाओं के दम पर एक बार फिर से सत्ता में आने के दावे कर रही है. वहीं, बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार की नीतियों को ही कठघरे में रखते हुए सत्ता में कब्जा करना चाहती है. इन सबके बीच कांग्रेस आम आदमी पार्टी और बीजेपी व एलजी के टकराव से दिल्ली की बेहाली का हवाला देते हुए जनता के बीच गई.
राहुल और प्रियंका ने रोड शो किए
25 साल से अधिक समय बाद सत्ता कब्जाने के इरादे से मैदान में उतरी बीजेपी ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी दम लगा दी. पार्टी ने शहर में 22 रोड शो और रैलियां की. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया. अपना खोया वजूद वापस पाने के लिए बेताब कांग्रेस ने भी आखिरी दिन कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कालकाजी और कस्तूरबा नगर में अलग-अलग रोड शो किए.
एक नजर दिल्ली चुनाव से जुड़ी अहम बातों पर
नेताओं के चुनाव प्रचार के बाद अब बारी है, उनके भरोसे पर जनता की मुहर की. दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं. इसमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिला और 1 हजार 267 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं, जो कि 13 हजार 766 पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे. दिव्यांग मतदाताओं के लिए 733 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने लोगों की सहूलियत का भी खास ख्याल रखा है. क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (क्यूएमएस) ऐप भी लॉन्च किया है. इसके जरिए मतदाता ये जान सकते हैं कि उनके पोलिंग बूथ पर कितनी भीड़ है. चुनाव कराने के लिए आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19 हजार होमगार्ड और 35 हजार 626 दिल्ली पुलिसकर्मी के जवान तैनात किए हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.