CM मोहन यादव की जापान यात्रा का चौथा दिन, क्योटो में अधिकारियों-उद्योगपतियों से विकास और निवेश पर चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान यात्रा के दौरान तमाम लोगों का दिल जीत लिया. उनके सरल-सहज व्यवहार और व्यक्तित्व के सभी कायल दिखे. जापान के ओसाका शहर में मुख्यमंत्री यादव ने जिस जिस भी कार्यक्रम में शिरकत की, लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जापान की यात्रा के चौथे दिन यानी 31 जनवरी को जब सीएम डॉ. यादव इम्पीरियल होटल से चेक-आउट कर रहे थे, तब होटल का पूरा मैनेजमेंट उनके स्वागत में उमड़ पड़ा. उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों की लोगों में काफी उत्कंठा देखने को मिली. लोग जापानी अंदाज और भाषा में उन्हें विदाई दे रहे थे.

इस मौके पर इम्पीरियल होटल मैनेजमेंट ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसे सरल व्यक्तित्व कभी-कभी ही यहां ठहरने आते हैं. उनके साथ इतने दिन बिताकर कभी ये नहीं लगा कि हम किसी मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं. सीएम डॉ. यादव ने उन्हें कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि वे वीआईपी हैं. वे हर वक्त साधारण आदमी की तरह ही पेश आए. उन्होंने कभी वीआईपी वाला रुतबा दिखाया ही नहीं.

उच्च अधिकारियों-उद्योगपतियों के साथ बैठकें

अपनी यात्रा के चौथे दिन भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई अहम बैठकें करेंगे. वे गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (G2G) और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) बैठकों में अधिकारियों-उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे. इस चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और जापान के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव अधिकारियों और प्रमुख उद्योगपतियों से मिलकर राज्य में निवेश और टेक्नोलॉजी पर बातचीत करेंगे.

टूरिज्म-कल्चरल पार्टनरशिप पर होगी बात

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव क्योटो में सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे मध्य प्रदेश में पर्यटन-सांस्कृतिक साझेदारी पर भी उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे. क्योटो में ही लंच तय है. यहां भी व्यापारिक प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ उनकी मुलाकातें होंगी. इन मुलाकातों में राज्य के विभिन्न उद्योगों, जैसे आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन पर अहम चर्चा होगी. इसके बाद सीएम यादव क्योटो के बाहरी इलाकों में स्थित कल्चरल स्पॉट का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान भी सांस्कृतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने पर बातचीत की जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव क्योटो से टोक्यो के लिए शिंकांसेन ट्रेन से रवाना होंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.