सैफ अली खान के केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हालांकि अभी तक सैफ अली खान के केस में ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि हमला करने वाला आरोपी शरीफुल शहजाद ही है या नहीं. 16 जनवरी को सैफ और करीना कपूर के घर पर एक अजनबी घुस आया और उसने एक्टर पर हमला कर दिया. पुलिस को जैसे ही ये खबर मिली वो इसकी जांच में जुट गई. पुलिस ने इस केस में कई लोगों को पकड़ा , लेकिन अंत में अब शरीफुल को असली हमलावर माना जा रहा है. लेकिन आरोपी के वकील का कहना है कि सीसीटीवी में दिखाया गया शख्स और शरीफुल का चेहरा आपस में मेल नहीं खाता है. अब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक नया रास्ता निकाला है.
पुलिस इस केस में सबूत इकट्ठा कर रही है. इसके लिए अब पुलिस सैफ अली खान के कपड़ें की जांच करेगी और उनका ब्लड सैम्पल भी जमा कर लिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान के उस रात पहने हुए कपड़े और उनका ब्लड सैम्पस फोरेंसिक लैब (FSL) में भेजे गए हैं. पुलिस इस जांच से ये साबित करना चाहती है कि हमलावर के कपड़े पर दिखाई दे रहे खून के दाग सैफ के ही हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में कई सारे फिंगरप्रिंट्स भी कलेक्शट किए है, ताकि उन्हें आरोपी के साथ मिलाया जा सके. वहीं सैफ अली खान हमले के बाद अपना पहला बयान भी पुलिस को दे चुके हैं. सैफ ने अपने बयान में बताया है कि वो और करीना अपने कमरे में थे और उन्हें कभी अपनी नर्स की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. वो तुरंत वहां पहुंचे थे और उन्होंने देखा की उनका बेटा जेह रो रहा था और एक अजनबी कमरे में खड़ा था. सैफ ने उसे पकड़ा और उसने उनपर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया.
नहीं सुलझी सैफ के केस की गुत्थी
सैफ अली खान बुरी तरहसे घायल हो गए थे और वो खुद ही ऑटो लेकर अस्पताल भी पहुंचे थे. हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि इब्राहिम अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा था और बाद में ये कहा गया कि सैफ के दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. हालांकि ये दोनों ही बातें गलत साबित हुईं. डॉक्टर का कहना है कि सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल आए थे. इस केस में अभी भी कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं. पुलिस लगातार इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.