सैफ अली खान केस में पकड़ा गया हमलावर असली या नकली? मुंबई से बांग्लादेश तक उठ रहे ये 5 सवाल

सैफ अली खान पर हमले की पूरी बहस हमलावर के असली और नकली पर आकर रूक गई है. मुंबई से ढाका तक यह चर्चा तेज हो गई है कि बॉलीवुड स्टार पर अटैक के आरोप में गिरफ्तार आरोपी असली है या नकली? इसकी वजह हमला और आरोपी को लेकर उठ रहे सवाल हैं.

एक तरफ जहां आरोपी शरीफुल के पिता बांग्लादेश से सैफ अली पर अटैक को लेकर प्रश्न पूछ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री नीतेश राणे यह सवाल दाग रहे हैं कि आखिर ऐसा कौन सा गंभीर हमला था, जिसमें 5 दिन बाद ही व्यक्ति पूरी तरह फिट नजर आ रहा है?

सवाल इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि घटना के 7 दिन से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात नहीं कर पाई है. न ही पुलिस इस मामले में उठ रहे सवालों का सही उत्तर दे पा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.