जबलपुर में किसान की हत्या कर नदी में फेंक दी बाइक, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने किसान को मौत के घाट उतार कर उसकी बाइक नदी में फेंक दी। किसान का शव खेत में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बमोरी की है, जहां किसान रविंद्र पटेल का शव खेत में मिला है।

 उसके ही साथियों शिवम भूमिया व आनंद भूमिया ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि शराब पीने के दौरान तीनों में झगड़ा हो गया था। तीनों बैठकर शारब पी रहे थे, तभी विवाद इतना बढ़ा कि दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत छिपाने उसकी बाइक मौके से दो किलोमीटर दूर नहर में फेंक दी थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.