नथिंग फोन में अपने यूनिक डिजाइन के वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है. अब कंपनी नथिंग फोन 3 लाने की तैयारी कर रही है. ये स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 चिपसेट से लैस है. फोन के लॉन्च से पहले इसकी कई लीक्स सामने आ गई है. अगर इस फोन में एक्शन बटन आता है तो ये फोन आईफोन 16 को कड़ी टक्कर देने वाला फोन बन जाएगा. आइए अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल्स पढ़ें.
नथिंग फोन 3 में एक्सपेक्टेड फीचर्स
नथिंग फोन 3 मार्केट में किफायती सेगमेंट में आ सकता है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 या मीडियाटेक चिपसेट से लैस हो सकता है. इसमें 6.5-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. ये स्मार्टफोन यूनिक डिजाइन के साथ आ सकता है.
प्रो वेरिएंट में आपको 6.67-इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है. ये स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है. ये स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है.
नए फोन में मिल सकते हैं AI फीचर्स और एक्शन बटन
कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग सीरीज में AI फीचर्स का कमाल देखने को मिल सकता है. यही नहीं आईफोन की तरह इसमें भी एक एक्शन बटन देखने को मिल सकता है. इसके जरिए कई काम आसान हो जाता है. एक क्लिक में कई फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है.
आईफोन 16 से होगी टक्कर
नथिंग फोन 3 के मार्केट में आते ही आईफोन 16 से इसका मुकाबला होगा. इस फोन में भी आपको आईफोन की तरह एक्शन बटन देखने को मिल सकता है. आईफोन 16 में आपको 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा इस फोन के आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है. सेकंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलता है. सबसे पहले एपल ने अपने आईफोन 16 में एक्शन बटन दिया है. जिसे अब मार्केट में कई कंपनियां कॉपी कर सकती हैं. हालांकि ये सभी जानकारी रिपोर्ट्स के हिसाब से दी गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.