केजरीवाल के सियासी पैंतरे से अब कुछ नहीं होगा, जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. एक तरफ आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस अपने दशकों के वनवास को खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि चुनाव में अपनी संभावित हार को देखकर आम आदमी पार्टी अब कुछ दिन झूठा प्रचार करेगी.

अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हों, ,आतिश हों या उनकी पार्टी अब ये अगले 10-12 दिन झूठ बोलेंगे, डर दिखाएंगे, झूठा प्रचार करेंगे. केजरीवाल को पता है कि वो ये चुनाव में हार रहे हैं. इसलिए वो अपना आखिरी दांव आजमा रहे हैं. लेकिन उनके सियासी पैंतरे से भी कुछ नहीं होगा क्योंकि दिल्ली की जनता उन्हें और उनकी पार्टी की सच्चाई अच्छे से जान चुकी है और जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है.

‘गुंडों की पार्टी है AAP’

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता जमानत पर बाहर हैं. ये खुद गुंडों की पार्टी है, ये बीजेपी को क्या कहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में नरेश बालियान कौन है? अखिलेश त्रिपाठी कौन है?, मनीष सिसोदिया, संदीप कुमार संजय सिंह और खुद केजरीवाल ये सब अपराधी हैं और ये जमानत पर बाहर है.

‘पंजाबियों और पूर्वांचलियों का अपमान करती है AAP’

इसके साथ ही उन्होंने AAP पर पंजाबियों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी के विधायक ऋतुराज झा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा है. वो सिख धर्म जिसका इतिहास शहादत और बलिदान का है. आम आदमी पार्टी ने उन सिखों का अपमान किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ AAP के नेता न सिर्फ पंजाबी बल्कि पूर्वांचलियों का भी अपमान करती है.

‘अपराधी जेल जाने के बाद खुल जाता है…’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें उन्होंने केंद्र से मांग की है. अगर केंद्र सरकार को ही करना है तो बेहतर है कि दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बने और वो ये काम करे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हारी हुई बाजी जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अपराधी जेल जाने के बाद खुल जाता है, वही हाल केजरीवाल का है. केजरीवाल के काम का मतलब भ्रष्टाचार का कांड है, जो उन्होंने शीश महल में किया शिक्षा में किया, स्वास्थ्य में किया. भ्रष्टाचार की ये लंबी लिस्ट है.

वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन के आरोपों पर उन्होंने कहा कि माकन जिस घोटाले का जिक्र कर रहे हैं, वो हम लगातार कह रहे हैं और जो जानकारी मिल रही है कि इसका जिक्र CAG रिपोर्ट में भी है. उन्होंने कहा कि जिस दिन CAG की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर आएंगी उस दिन आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता जनता को मुंह दिखाने लायकनहींबचेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.