राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी। ग्रामीण परिवेश से निकली शुभि शुक्ला ने राज्य की एमपी पीएससी के जरिए वाणिज्यिक कर सेवा में प्रथम बार में ही चयनित होकर सिवनी जिले का नाम रोशन किया है।लखनवाड़ा थानांतर्गत कारीरात निवासी कियोस्क संचालक दुर्गेश शुक्ला एवं ग्रहणी श्रीमति कामनि शुक्ला की पुत्री शुभि का चयन 2022 की परीक्षा में पहली ही बार में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर हो गया है। शुभि शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा छिंदवाड़ा चौक स्थित मार्डन स्कूल, माध्यमिक शिक्षा मिशन इंगलिश हायर सेकण्ड्री स्कूल एवं स्नातक की परीक्षा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में पूरी हुई। शुभि बचपन से ही मघावी छात्रा रहीं हैं। शुभि की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, हितचिंतकों, ईष्ट मित्रों आदि ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।