देवास। शहर के बस स्टैंड के पीछे स्थित कुमार गली में शनिवार दोपहर एक युवक की हत्या कर दी गयी। युवके को तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार गया। घटनाक्रम के दौरान गोली चलने की बात भी सामने आई है। बीच बाजार दोपहर में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद बाजार में हड़कम्प मच गई।
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। 30 वर्षीय आनंद उर्फ छोटू पुत्र दिनेश कहार की घटनास्थल से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ लग गयी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रुपयों के लेनदेन में वारदात की आशंका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.