हिंसा में मारे गए क्या शहीद कहलाएंगे? संभल के युवक ने पाकिस्तानी मौलवी से पूछा, अलर्ट हो गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के बाद आम जन-जीवन पटरी पर आ रहा है, लेकिन जिले का ही एक युवक अब भी माहौल खराब करने की कोशिश में लगा हुआ है. इस युवक ने एक पाकिस्तानी मौलवी व स्कॉलर से संभल हिंसा में मारे गए लोगों के नामकरण की राय ली है. वर्चुअली बातचीत में युवक ने पाकिस्तानी मौलवी से पूछा कि क्या हिंसा में मारे गए लोग शहीद कहलाएंगे?

बता दें कि इस युवक का नाम मोहम्मद आकिल है. मोहम्मद आकिल ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वर्चुअली बातचीत की. इस दौरान पाकिस्तानी मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा भी जुड़ा हुआ था. साथ ही मोहम्मद बिलाल हाशमी इस कार्यक्रम को होस्ट कर रहा था. मोहम्मद आकिल ने मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा से संभल हिंसा को लेकर बातचीत की.

पुलिस से सिर मड़ा हिंसा का दोष

मोहम्मद आकिल ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय ली और मौलवी से पूछा कि क्या हिंसा में मारे गए लोग शहीद कहलाएंगे? इसके साथ ही उसने हिंसा का सारा दोष एक समुदाय और पुलिस के सिर मड़ दिया. मोहम्मद आकिल ने तो यहां तक कहा कि उसे न देश के कानून पर भरोसा है और न ही कोर्ट के आदेश पर हुए जामा मस्जिद के सर्वे पर उसका कोई गौर है.

पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

इस दौरान मोहम्मद आकिल पाकिस्तानी मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा से शाही जामा मस्जिद छीनने जैसी गैरकानूनी बातें करता दिख रहा था. इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं. वीडियो में दिख रहे युवक आकिल की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संभल हिंसा में 4 युवकों की हुई थी मौत

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जो भी जिले में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी. बता दें कि साल 2024 में संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर काफी बवाल हुआ था. इस दौरान धर्म विशेष के चार युवकों की मौत हो गई थी. काफी दिनों तक माहौल तनावपूर्ण था. अब वहां हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स अभी भी हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.