प्रभारी मंत्री श्री वर्मा सिवनी पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा प्राप्त अधिकृत कार्यक्रमानुसार शनिवार 18 जनवरी को सिवनी पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा प्रात: 09 बजे नरसिंहपुर से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे सिवनी पहुंचेंगे तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता करने के उपरांत शाम 04:30 बजे सिवनी से नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।