राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, शासन के निर्देशानुसार, स्वाधीनता संग्राम की अप्रतिम गोण्ड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें जन्मवर्ष को ‘प्रेरणा उत्सव’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। निर्णय अनुसार प्रदेश के 325 विकासखण्डों में एक दिवसीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया जाना है।
आदेश के परिपालन में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में सिवनी जिले के विकास खण्ड धनौरा में 22 जनवरी 2025, घंसौर में 23 जनवरी 2025, कुरई में 24 जनवरी 2025 को लखनादौन में, 25 जनवरी 2025, छपारा में 26 जनवरी 2025 को प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा।
कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा एक दिवसीय प्रेरणा उत्वस में वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन और अवदान केन्द्रित नृत्य नाटिका एवं चित्र प्रदर्शनी संयोजित किये जाने एवं समारोह के लिए स्थानीय सहयोग यथा- समारोह स्थल का आरक्षण, स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, 30 कलाकारों की आवास व्यवस्था, प्रचार-प्रसार में सहयोग तथा समारोह सुचारू सम्पादन के लिए समन्वय एवं संवाद हेतु जिला प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्यविभाग सिवनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।