खून से लथपथ अब्बू सैफ को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले गए थे इब्राहिम अली खान, घर पर नहीं थीं करीना

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार यानी 16 जनवरी को हमला हुआ. उनके बांद्रा वाले घर पर किसी अज्ञात इंसान ने चाकू से हमला किया. कहा जा रहा है कि कोई अनजान शख्स चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था. सैफ ने जैसे ही उसे घर में देखा तो उनकी हमलावर से हाथापाई हो गई. इसके बाद उस शख्स ने सैफ पर चाकू से कई वार किए. सैफ का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

खबरों के मुताबिक, सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर गए थे. घर में गाड़ी तैयार ना होने के कारण इब्राहिम उन्हें ऑटो में बैठाकर अस्पताल लेकर गए. मुंबई का लीलावती अस्पताल सैफ के घर से लगभग दो मिनट की दूरी पर है. इब्राहिम घायल और खून से लथपथ पिता को सुबह तीन बजे के करीब अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

लीलावती में की गई सर्जरी

लीलावती में उनकी सर्जरी की गई. इस बीच सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि जब सैफ अली खान पर हमला हुआ, तब उनकी बीवी करीना कपूर खान कहां थी? फिलहाल मुंबई पुलिस की तरफ से पता लगाया जा रहा है कि ये हमला क्यों हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले के दौरान सैफ अली खान अपने बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ घर पर थे और करीना कपूर उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर पर थीं.

करीना के साथ रिया कपूर और सोनम कपूर भी वहां मौजूद थे. हालांकि एक्टर्स की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. जब सैफ अली खान पर हमले की बात पता चली, तब करीना तुरंत अपने घर लौट आईं. सोशल मीडिया पर करीना कपूर का वीडियो भी वायरल हो रहा है. फिलहाल करीना पति सैफ अली खान के साथ अस्पताल में हैं.

सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट

सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए उनकी टीम की तरफ से नया बयान जारी कर दिया गया है. इस बयान में बताया गया है कि सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है और वो अब खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर की टीम उन्हें मॉनिटर कर रही है और सैफ अली खान अब रिकवरी कर रहे हैं. सैफ और उनके सभी फैमिली मेंबर सुरक्षित हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में करीना और सैफ की हाउज हेल्प से भी बात करेगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.