शिवपुरी में जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, गाड़ी रोककर की गई फायरिंग

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बामोर कला थाना क्षेत्र में आने वाले पिपरा गांव में जिला पंचायत सदस्य पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। आपको बता दें कि यह घटना बुधवार देर रात की है। जिला पंचायत सदस्य रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग की है। गोली के निशान उनकी कार पर भी हैं। जैसे तैसे उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई है।

 फायरिंग में एक व्यक्ति गोली लगने से भी घायल हुआ है। जिला पंचायत सदस्य ने शिकायत गुरुवार को बामोरकला थाने पहुंचकर की है। शिवपुरी जिला पंचायत के वार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में सवार होकर पिपरा गांव अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

उनके साथ एक अन्य कार में राजकुमार लोधी ,गोलू भी मौजूद थे। रात को वह अपने गांव के लिए रवाना हुए तभी पिपरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते सौरभ लोधी, बंटी ,अरविंद और कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार को रुकवाया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ उनके साथियों को पकड़ कर मारपीट की गई है। हमलावरों ने फायरिंग भी की है। इस मामले में गोली लगने से बैजनाथ घायल हो गया है। बामोर कला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.