इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर जिले की क्राइम ब्रांच ने यात्रा कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी रवि शंकर ओझा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने आरोपी द्वारा लाखों रुपए की ठगी करना बताया है। फरवरी माह में टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस शुरू करते हुए एक व्यक्ति द्वारा लोगों के साथ यात्रा कराने के नाम पर ठगी की गई थी। फरियादी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत करने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी रवि को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी को लेकर डीसीपी ने बताया कि बीए तक पड़ा आरोपी जिसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है, आरोपी ने दुबई में होटल बुक करने के नाम पर फ्रॉड किया है। आरोपी ने इस तरह के अपराध इंटर स्टेट लेवल पर किए हैं जो की पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने बताया आरोपी को लेकर अधिकारी ने बताया कि विदेश में घूमने के नाम पर बुकिंग करता था।
हालांकि बुकिंग होती ही नहीं थी, जिस पर फरियादी को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पकड़े गए आरोपी के अकाउंट चेक करने पर करोड़ों रुपए अकाउंट में होना पाए गए हैं, डीसीपी के अनुसार पकड़े गए आरोपी पर और भी कई प्रकरण इसी तरह के पहले भी दर्ज हो चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.