दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के दुरसडा थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद में तीन लोगों ने पिता-पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. यह घटना दरियापुर गांव में हुई, जहां खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर शुरू हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हमलावरों को लाठी डंडों से वार करते हुए साफ देखा जा सकता है. फिलहाल दुरसडा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खेत से ट्रैक्टर निकालने पर विवाद

दरअसल दतिया में दुरसडा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में मंगलवार दोपहर खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में एक पिता-पुत्र के साथ मारपीट की गई. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक दरियापुर के मुरलीधर सेन के खेत से गांव के दास निरंजन, चंद्रभान निरंजन और प्रदीप निरंजन ने अपना ट्रैक्टर निकाला था. इसकी वजह से मुरलीधर की फसल को नुकसान पहुंचा.

पिता-पुत्र को कराया भर्ती

वहीं जब मुरलीधर और उनके बेटे सुभाष सेन ने इस बात का विरोध किया, तो तीनों आरोपियों ने मिलकर उनको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट में घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

थाना प्रभारी सविता शर्मा ने बताया कि मारपीट में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के दौरान किसी ग्रामीण ने पिटाई का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.