एक महीने के बाद भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने देश में 1218 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. ‘पुष्पा 2’ ने ‘बाहुबली 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद मेकर्स ने फिर से मास्टरस्ट्रोक खेला और इस फिल्म के रीलोडेड वर्जन को रिलीज करने का ऐलान किया है. ‘पुष्पा 2’ का एक्सटेंडेड कट प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
मेकर्स ने अनाउंसमेंट किया था कि 11 जनवरी से थिएटर्स में फिल्म के साथ 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ी जाएगी. लेकिन बाद में इस डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया. अब 17 जनवरी से पुष्पा 2 को थिएटर्स में एक्स्ट्रा फुटेज के साथ रिलीज किया जाएगा.
एक्सटेंडेड कट प्रोमो रिलीज
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फिल्म का एक्सटेंडेड कट प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें कुछ और एक्स्ट्रा फुटेज और धमाकेदार डायलॉग्स नजर आ रहे हैं. प्रोमो में दिखाए गए फ्रेश कंटेंट को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. इसमें अल्लू अर्जुन के 3-4 नए डायलॉग्स और कुछ एक्शन सीन्स भी जोड़े गए हैं, जिसमें फहद फासिल भी नजर आ रहे हैं. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या 20 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज के लिए दर्शक एक बार फिर से थिएटर्स में लौटकर आएंगे. अगर ऐसा होता है तो मेकर्स के लिए ये मास्टरस्ट्रोक धमाकेदार साबित होगा. प्रोमो को रिलीज हुए करीब 10 घंटे का वक्त बीत चुका है और इसे अब तक 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
‘पुष्पा 2’ का दबदबा बरकरार
‘पुष्पा 2’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और ये अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. ‘पुष्पा 2’ की लगातार बंपर कमाई किसी तेलुगु फिल्म के लिए बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है. ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं और फहद फासिल विलेन के किरदार में नजर आए हैं. जबकि सपोर्टिंग रोल में राव रमेश, जगपति बाबू, अजय, सुनील और अनसुया शामिल हैं. इस पैन इंडिया फिल्म में देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.