किसी को शक नहीं होना चाहिए… दिल्ली में कांग्रेस की नई घोषणा, शिक्षित बेरोजगारों को 8500 देने का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आप के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता भी एक्टिव हो चले हैं. ये नेता दिल्ली में छोटी-बड़ी सभाओं के जरिए अपना माहौल बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नई घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो शिक्षित बेरोजगारों को प्रोत्साहन देने के लिए एक साल तक 8500 हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिशिप और हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे. पायलट ने कहा कि किसी को शक नहीं होना चाहिए, दिल्ली का चुनाव पूरी पार्टी एड़ी चोटी लगाकर लड़ रही है.
इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
क्या बोले सचिन पायलट?
पायलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली में नई सरकार चुनी जाएगी. इसके लिए कांग्रेस भी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ रही है. पहले भी जब जब यहां कांग्रेस की सरकार रही, खूब विकास हुआ है. पिछले कुछ सालों में यहां सिर्फ कीचड़ उछालने का काम हो रहा है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा के सातों सांसद लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए. कांग्रेस के जमाने में देश के सभी मेट्रो की तुलना में दिल्ली ज्यादा विकसित थी.
राजमहल और शीश महल से हटके हमारी युवाओं के लिए पहल
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राजमहल और शीश महल से हटकर युवाओं को रोजगार देने की हमारी पहल है.दिल्ली के लिए इससे पहले कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह और 25 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना की गारंटी दी है.
तिहाड़ जेल पुकार रहा फिर आएंगे केजरीवाल-देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि तिहाड़ जेल पुकार रहा है, फिर आएंगे केजरीवाल, तिहाड़ जेल की दीवारों पर लिखा है, फिर आएंगे केजरीवाल. यही कारण है कि भ्रष्टाचार के मामले में पूरा कैबिनेट जेल जा चुका है.
केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार का मॉडल दिया है, विकास का मॉडल नहीं दिया. शीला दीक्षित के समय में दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने पर काम होता था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.