छटा कोहरा पर बादलों का ‘पहरा’…दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर कैसा है मौसम?

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी से ठिठुर रहा है. बारिश, कोहरा और शीतलहर ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने गलन वाली ठंड को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने आज भी यानी रविवार को आसमान में बदल छाए रहने और हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही हालात बने रहे. यहां कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई. वहीं, अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है किएक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और पड़ोस में स्थित है, जिसमें एक द्रोणिका निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तर-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ पश्चिमी हवाएं और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है. इसके प्रभाव में, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में रविवार को हल्की या मध्यम से लेकर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.

दिल्ली में बारिश से गिरा पारा

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है रविवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी रहेगी और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं, मौसम विभाग ने आज भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग में 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पालम में 2.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 2 मिमी, पूसा में 1.5 मिमी और नजफगढ़ में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Lko 2025 01 12t074139.035

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने संभावना है. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. 13 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 15-17 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 14 और 15 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश की गतिविधि की संभावना है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.