एफ एल एन मेला में सहभागिता कर कलेक्टर सुश्री जैन एवं अन्य अधिकारियों ने लिया बच्चों की शैक्षणिक प्रगति का जायजा

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी,राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशों के  परिपालन में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में शनिवार  11 जनवरी 2025 को जिले के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओ में एफएलएन मेला का आयोजन किया गया|
     एफएलएन मेला में बच्चो के साथ-साथ पालक एवं समुदाय तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गयी.एफएलएन मेला में बच्चो के शारीरिक,बौध्दिक ,भाषा, संख्या ज्ञान एवं रचनात्मक विकास से सम्बंधित गतिविधिया कराइ जाकर माताओं एवं पालको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड से अवगत कराया गया एवं रिपोर्ट कार्ड वितरित किये गए।एफएलएन मेला के आयोजन के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र से 3 जनवरी 2025 को समस्त शिक्षको ,जनशिक्षको, बीएसी,बीआरसीसी ,एपीसी का उन्मुखीकरण यू ट्यूब लाइव के माध्यम से किया गया।7 एवं 8 जनवरी 2025 को डाईट स्तर पर जनशिक्षक,बीएसी,बीआरसीसी का  एफएलएन मेला के सम्बन्ध में उन्मुखीकरण किया जाकर जनशिक्षा केंद्र स्तर पर समस्त शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा 1 एवं 2 को पढ़ाने वाले शिक्षको को मेले के आयोजन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर सह जिला मिशन संचालक सुश्री संस्कृति जैन द्वारा  भी शासकीय प्राथमिक शाला पुलिस लाइन, शासकीय प्राथमिक शाला भोंगाखेडा, शासकीय प्राथमिक शाला सिहोरा, शासकीय प्राथमिक शाला भाटिवाडा एवं शासकीय प्राथमिक शाला खामखरेली में आयोजित एफएलएन मेला में सहभागिता की गयी एवं बच्चो,माताओं, अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया गया।कलेक्टर सुश्री जैन ने  उपस्थित माताओं एवं अभिभावकों से कहा गया कि वे समय-समय पर शाला में उपस्थित होकर बच्चों की प्रगति जरूर देखें, यदि प्राथमिक स्तर पर बच्चे को पढने मे रूचि जागृत हो जावे तथा बच्चा जोड घटाने आदि में पारंगत हो जाता है तो उसे आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता  इस हेतु विशेष रूप से महिलाओं को सक्रिय रूप से भागीदारी निभाना होगा। उन्होंने कहा यदि हमारे आस पडोस का कोई बच्चा स्कूल से बाहर दिखता है तो उसके माता पिता से संपर्क कर उसे शाला पहुचाये। उन्होंने  विद्यालय में की गई गतिविधियों को विनोबा एप्प में अनिवार्य रूप से अपलोड करने हेतु निर्देशित भी किया।
इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप द्वारा प्राथमिक शाला सिंघोडी एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाईत द्वारा प्राथमिक शाला मानेगांव में बच्चों एवं अभिभावकों के बीच उपस्थित होकर अपनी सहभागिता की गई । जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एस कुमरे प्राथमिक शाला लुघरवाडा में उपस्थित रहे।   इसके साथ जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय 183 अधिकारियों द्वारा भी जिले की प्राथमिक शालाओं में बच्चे, शिक्षक, अभिभावक एवं माताओं के बीच उपस्थित होकर बच्चों को शाला में प्रतिदिन उपस्थित कराने एवं मन लगाकर पढाई करने हेतु प्रौत्साहित किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.