निर्माणाधीन फोरलेन के संबंध में

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी,/संभागीय प्रबन्धक एमपीआरडीसी छिन्दवाड़ा ने जानकारी देते बताया कि सेतु बंधन योजना के अंतर्गत सिवनी शहरी क्षेत्र के पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर रेल्वे क्रासिंग में 630 मी. रेल्वे ओव्हर ब्रिज (ROB) (LC No. NC-49) पर एवं सड़क की लंबाई-12.67 किमी. में 4 लेन मार्ग निर्माणाधीन है। निर्माण कार्य की अनुबंधित लागत राशि रू. 86.56 करोड़ है। निर्माण कार्य प्रारंभ दिनांक-23/02/2024 है एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने की समय सीमा 02 वर्ष (22/02/2026) है। उपरोक्त निर्माण ठेकेदार मेसर्स रॉयसिंग एण्ड कंपनी, जिला-बालाघाट द्वारा किया जा रहा है। उक्त मार्ग की कुल लंबाई-13.30 कि.मी. है, जिसमें से कि.मी. 0+000 से कि.मी. 5+600 तक 5.60 कि.मी. एवं कि.मी. 10+100 से कि.मी. 13+300 तक 3.200 कि.मी कुल लंबाई-8.800 कि.मी. में मार्ग के टू-लेन से फोर लेन का चौड़ीकरण कार्य, कि.मी. 5+600 से कि.मी. 8+950 तक 3.350 कि.मी. एवं कि.मी. 9+580 से कि.मी. 10+100 तक 0.520 कि.मी. कुल लंबाई-3.870 कि.मी. (शहरी भाग) में वर्तमान में विद्यमान पूर्व से निर्मित फोर लेन सड़क पर ही डामरीकृत मटेरियल से ओव्हर ले का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, तथा मार्ग के कि.मी. 8+950 से कि.मी. 9+580 तक 630 मीटर में रेल्वे ओव्हर ब्रिज के साथ 595 मीटर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के दोनो ओर सर्विस रोड़ का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उपरोक्त कार्य के साथ मार्ग पर कुल 04 नग मध्यम पुल बनाया जाना प्रस्तावित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.