महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े कर सकते हैं वाहन?
महाकुंभ मेले की तैयारियां पूरी हो गई है. इस बार मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, इसलिए सरकार ने गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किये हैं. महाकुंभ के दौरान 25 लाख गाड़ियों के महाकुंभ में आने की उम्मीद है. पार्किंग व्यवस्था को सरल बनाने के लिए प्रशासन ने फास्टैग आधारित पार्किंग सुविधा शुरू की है. फास्टैग से श्रद्धालुओं को पार्किंग में एंट्री और एग्जिट के दौरान कम समय लगेगा.
उन्नत पार्किंग प्रणाली के तहत महाकुंभ में 5 लाख गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं. पार्किंग की पेमेंट के लिए डिजिटल भुगतान के विकल्प तेजी से उपलब्ध होंगे. इससे श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी पार्क करने में आसानी होगी. भीड़भाड़ और इंतजार नहीं करना होगा. फास्टैग आधारित एंट्री के अलावा, श्रद्धालु पार्क प्लस ऐप का उपयोग करके अपने पार्किंग स्थलों की प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं. प्री-बुकिंग करने वाले लोगों पार्किंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.
कहां-कहां है पार्किंग की सुविधा?
प्रमुख पार्किंग स्थालों की बात करे, तो नवप्रयागम (पूर्व और पश्चिम), कृषि संस्थान, टेंट सिटी और सरस्वती हाईटेक सिटी ईस्ट 1 शामिल हैं. पार्किंग को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन में डिजिटल एकीकरण के महत्व पर जोर दिया है. फास्टैग पार्किंग से लोगों का काफी समय बचेगा. साथ ही लोगों का डिजिटल पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा. यह सभी व्यवस्था महाकुंभ में आने वाले लोगों को बेहतर अनुभव देना है.
26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ मेला
बीते दिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का दौरा किया. साथ ही उन्होंने सभी तैयारियां की समीक्षा ली. महाकुंभ को लेकर सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. महाकुंभ के स्वागत के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है, जो 26 फरवरी तक चलने वाला है. इस मेले में देश दूनिया से करोड़ की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.