जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,अंतर जिला अंडर- 13 वर्षीय बालक वर्ग में दो दिवसीय मैच में डी सी ए सिवनी की टीम ने 243 रन और एक इनिंग से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगियों में डी सी ए सिवनी के कप्तान फैज कबीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंद में 28 चौकों की मदद से 149 रन बनाए वही दोनों इनिंग में 07 विकेट झटके जिसमें हैट्रिक भी शामिल है।  बताया जाता है कि 08 एवं 09 जनवरी 2025 को   पूल- ए से बालाघाट विरूद्ध सिवनी जिले के मध्य मैच प्रारंभ हुआ था जिसमें  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाघाट जिले की पहली पारी मात्र  89 (32.3) रनो पर सिमट गई। बालाघाट जिले से वीर कोहली ने 16, कृष्णा चौरसिया ने 14 तथा जयेश बोहरे ने 11 रनों की पारियां खेलीं, अतिरिक्त रनों की संख्या 17 रन रही। डी सी ए सिवनी की तरफ से कप्तान  फैज कबीर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12 ओवरों में 02 मडिन रखते हुए 40 रन देकर 05 विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। सिवनी टीम की तरफ से ठाकुर विशेष सिंह ने 4.3 ओवर में दो मेडिन के साथ पांच रन देकर 03 विकेट लिए तथा अथर्व डेहरिया ने 5 ओवरों में तीन मेडिन नौ रन देकर 02 विकेट लिए।
  पहले दिन का खेल समाप्त होने पर सिवनी जिले ने पहली पारी में  08 विकेट पर 381 रन बना लिए थे वही सिवनी जिले ने पहली पारी में 292 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी। कप्तान फैज कबीर ने घातक गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 149 (83) रनों की शतकीय पारी खेलकर 29 चौके जड़े और वैदिक सराठे के साथ चौथे विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी निभाई, वैदिक सराठे 42, ठाकुर वीर सिंह 41,आयुष राजपुरोहित 30 तथा शुभाश सारथी ने 25 रनों की पारियां खेली। पहले दिन का मैच समाप्त होने तक सिवनी की टीम ने 08 विकेट खोकर 381 रन बना लिए थे। पहले दिन बालाघाट जिले से जयेश बोहरे तथा कृष्ण चौरसिया ने 3-3 विकेट और राजवीर सिंह व धारव खूबचंद ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे दिन सिवनी की टीम 381 रन से आगे खेलने उतरी और 400 रन में पारी घोषित कर दिया। डी सी ए सिवनी की तरफ से फैज कबीर ने 83 गेंद में 149 रन,वीर ठाकुर ने 70 गेंद में 53 नाबाद, वेदिक सराठे ने 42 रन व आयुष राजपुरोहित ने 40 गेंदों में 30 रन बनाए। बालाघाट टीम से जयश ने 03 व कृष्णा ने 03 विकेट लिए। दूसरी पारी खेलने उतरी बालाघाट की टीम सिर्फ 68 रन पर आल आऊट हो गई दूसरे दिन के मैच में अथर्व डहेरिया ने छ: ओवरों में चार मेडिन पांच रन देकर 03 विकेट लिए वही वीर ठाकुर ने 3.4 ओवरों में एक मेडिन 5 रन देकर 03 विकेट लिए वही फैज कबीर ने 07 ओवरों में दो मेडिन 24 रन देकर 02 विकेट लिए इस तरह सिवनी की टीम ने एक इनिंग व 243 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। सिवनी डीसीए को मिली जीत के बाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजकुमार खुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरू दीक्षित, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, सचिव शाहिद नजीर, राकेश जैन, जय श्रीवास्तव, निरंजन बंटी सराठे, मोहित दुबे, शुभम तिवारी, बंटी बिसेन सहित सभी खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.