बिहार के बलिया से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बलिया जनपद के बांसडीह थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक में बैंक मैनेजर की पत्नी ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर आई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने बेवफा पति बैंक मैनेजर पर शादी करके छोड़ देने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि दोनों के बीच लव मैरिज हुई थी.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात बैंक मैनेजर प्रदीप माजावर से अलीगढ़ में हुई थी. अंजलि ने पुलिस को बताया कि प्रदीप ने 10 साल से रिलेशनशिप में रहने के बाद उसके शादी करके छोड़ दिया. अंजलि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदीप पर आरोप लगाती नजर आ रही है.
बैंक मैनेजर ने बताई ये बात
वायरल वीडियो में अंजलि बोल रही है मैं बैंक मैनेजर की पत्नी हूं. मेरे पति मुझे अकेला छोड़कर चले गए हैं. अब मैं कहां जाऊं. मेरे लिए यह क्षेत्र नया है. मेरे साथ कुछ भी हो सकता है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. वहीं इस पूरे मामले में बैंक मैनेजर प्रदीप ने पुलिस को बताया कि यह सब ब्लैकमेल किया जा रहा है. उसकी शादी का मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया है.
कोर्ट में विचाराधीन है पूरा मामला
प्रदीप ने बताया कि अलीगढ़ में पोस्टिंग के दौरान उसको अंजली मिली थी. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और उसके बाद अंजलि ने 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगी. ऐसे में पैसे नहीं देने पर उसकी जबरदस्ती शादी भी करवा दी. बैंक मैनेजर ने कहा कि फिर से उसे फंसाने के लिए ऐसा कर रही है, जिस वजह से उसने कैथवली बैंक में आकर हंगामा किया गया है जबकि पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.