छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रफ्तार के कहर से भीषण सड़क हादसे में एक नाबालिग आदिवासी बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में जाकर घुस गया, जिस में एक नाबालिग बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्ची का पिता भी इस हादसे में घायल हुआ है, तो वहीं कई लोग अपनी जान बचाकर भाग गए वरना वह भी हादसे का शिकार हो जाते।  घटना छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर कानपुर रोड़ महोबा रोड महतों पेट्रोल पंप के पास की है। घटना और मामले की जानकारी लगने पर टीआई अरविन्द्र कूजुर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, शव को उठाकर PM के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और पंचनामा बनाकर मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।

दमोह।  हटा पन्ना राजमार्ग पर गैसाबाद में व्यारमा नदी पुल के पास यात्री बस और ट्रक की आमने – सामने भीषण भिड़ंत हो गई, इस हादसे में बस में सवार करीब 16 यात्री घायल हो गए। हटा से पन्ना जा रही हजारी ट्रेवल्स की बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों को डायल 100 और 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया है।

घटना में 16 यात्रियों को चोटें आई हैं 4 को दमोह जिला अस्पताल रैफर किया गया 12 यात्रियों को हटा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है, राहत की बात है कि 12 घायलों में कोई गंभीर नहीं सबको मामूली चोटें आई हैं। वहीं 4 लोगों को चेकअप के लिए दमोह रेफर कर दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.