मध्य प्रदेश की सरकार डिजिटलीकरण पर जोर दे रही है. पंचायतों को डिजिटल बनाने और लोगों को इससे जोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर काम कर रही है. इसी को लेकर शाजापुर जिले में एक अनोखी पहल हुई है, जहां दुधना ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे और मुफ्त वाईफाई की सुविधा शुरू की गई है. यह राज्य की पहली ग्राम पंचायत है जहां यह सुविधा उपलब्ध है.
इस पहल के पीछे सरपंच राकेश जायसवाल का हाथ है, जिन्होंने ग्रामीणों की सुरक्षा और विद्यार्थियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए ग्राम पंचायत के सभी हिस्सों पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे महिला संबंधी अपराध और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. विद्यार्थियों के लिए मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे अपनी पढ़ाई के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकें. छात्रों ने बताया कि मुफ्त वाईफाई की सुविधा से उन्हें अपनी पढ़ाई में काफी आसानी होगी. खासकर जब वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों. दुधाना ग्राम पंचायत मध्य प्रदेश की एक आदर्श ग्राम पंचायत बन गई है, जहां ग्रामीणों की सुरक्षा और छात्रों की शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.
मुफ्त इंटरनेट का छात्र उठा रहे फायदा
वहीं चर्चा के दौरान पंचायत के लोगों एवं छात्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा एवं मुफ्त वाईफाई लग जाने से महिला संबंधी अपराधों में कमी एवं आम लोगों को इंटरनेट मुफ्त में चलाने की सुविध उपलब्ध हो रही है. ग्राम पंचायत दुधाना में अलग-अलग चौराहों पर सीसीटीवी एवं वाई-फाई लगाए गए हैं जो लोगों की सुविधाओं के लिए हैं. वायरलेस उपकरणों का उपयोग किया गया है जिससे कोई भी इसे नुकसान या चोरी नहीं कर पाएंगा एवं लंबे समय तक यह सुविधा ग्रामीणोंकोमिलतीरहेगी.
छात्रों को मिल रहीं सुविधाएं
पंचायत के लोगों ने कहा कि वाईपाई और सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद लोगों को बेहतर सुविधाओं का अनुभूति हो रही है. लोग वाईफाई से फ्री इंटरनेट का आनंद ले रहे हैं. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने और ऑनलाइन कोर्स करने में सुविधा मिल रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.