बुमराह पर अवैध बॉलिंग एक्शन का आरोप, मेलबर्न टेस्ट से पहले हुई जांच की मांग

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर कहर बरपाया है. तीन मैचों में बुमराह 20 से ज्यादा विकेट झटक चुके हैं. इस समय दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बॉलर बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है. उनकी गेंदबाजी के मुरीद ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैं. हालांकि मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज पर अवैध बॉलिंग एक्शन के आरोप लग रहे हैं.

बुमराह पर लगे अवैध बॉलिंग एक्शन के आरोप

मेलबर्न टेस्ट से पहले बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर बहस छिड़ गई है. उनके बॉलिंग एक्शन पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी क्रिकेट प्रसारक इयान मौरिस ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘किसी ने भी भारत के तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद पर सवाल क्यों नहीं उठाया? क्या यह आज कल राजनीतिक रूप से सही नहीं है? मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह थ्रो कर रहा है लेकिन कम से कम डिलीवरी के समय हाथ की स्थिति का विश्लेषण किया जाना चाहिए’. उन्होंने सुझाव दिया कि जब बुमराह बॉल डिलीवर करते हैं तब उनकी बांह की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया जाना चाहिए.

पहले भी बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर उठे हैं सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे हो. इससे पहले बुमराह को अपने अनोखे एक्शन के चलते इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ा है. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट झटकते हुए उसे 104 रनों पर ढेर कर दिया था तब भी उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले इंडियन बॉलर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों की 6 पारियों में जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट झटके हैं. वहीं गाबा टेस्ट के दौरान वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर भी बने थे. वे अब तक ऑस्ट्रेलिया में 20 पारियों में कुल 53 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बुमराह ने इस मामले में दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड चकनाचूर किया है. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 51 टेस्ट विकेट हासिल किए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.