बंपर में फंसे 2 युवक, चीखते-चिल्लाते रहे; ड्राइवर दौड़ाता रहा ट्रक… आगरा हाईवे पर दिखा रोंगटे खड़े करने देने वाला नजारा
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाइवे पर दौड़ते ट्रक के बंफर में दो लोग फंसे हुए हैं. यह दोनों लोग सड़क पर घिसट रहे हैं और खूब चीख चिल्ला रहे हैं. बावजूद इसके, ट्रक चालक फर्राटे भरते हुए भागा चला जा रहा है. जानकारी
इस दौरान जमा हुई भीड़ ने ट्रक चालक की बुरी तरह पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक ट्रक ने हाईवे पर बाइक में टक्कर मारी थी. इस घटना में बाइक और बाइक पर सवार दो लोग ट्रक के आगे बंफर में फंसकर घिसटने लगे. इस घटना के बाद भी ट्रक चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसी अवस्था में फर्राटे भरते हुए भागने की कोशिश करने लगा. कुछ दूर आगे जाने पर अन्य वाहन चालकों ने देखा तो लोग हैरान रह गए.
दोनों घायलों की हालत नाजुक
ट्रक में फंसे लोगों को छुड़ाने के लिए कई वाहन चालकों ने ट्रक का पीछा किया और थोड़ी दूर आगे जाकर ओवरटे करते हुए ट्रक को रोक लिया गया. इसके बाद लोगों ने ही दोनों बाइक सवारों और उनकी बाइक को बंफर में से बाहर निकाला. इस दौरान लोगों ने ट्रक चालक की बुरी तरह पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. इतने में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
आगरा में रामबाग की है घटना
पुलिस ने बताया कि आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र में वाटर वर्क्स रामबाग में यह घटना रविवार देर रात की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए आरोपी ट्रक चालक को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.