पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या, पल भर में उजड़ गया परिवार

इंदौर: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दंपत्ति की हत्या-आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक कदम उठाने के पीछ पति पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है। बता दे घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के केलोद हाला रोड स्थित फिनिक्स टाउनशिप की है। यहां पर किराए का मकान लेकर रहने वाले लक्ष्मण कुलकर्णी नामक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी मणि का गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद वह घर में बच्चों को अकेला छोड़कर चला गया और घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर खुद ने भी अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

घटना की जानकारी मृतक लक्ष्मण के मकान मालिक ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। मकान मालिक निलेश ने बताया कि दोपहर के वक्त उनकी पत्नी का उन्हें फोन आया था कि उनके किराएदार पति पत्नी के बीच आपस में विवाद हो रहा है लेकिन कुछ देर बाद जब बच्चों के ज्यादा रोने की आवाज आई तो निलेश की पत्नी ने निलेश को कॉल कर घर पर बुलाया।

निलेश पुलिस को साथ लेकर घर पहुंचे अंदर जाकर देखा तो उसके दो बच्चे रो रहे थे और कमरे में मणि की लाश पड़ी हुई थी लेकिन उसका पति वहां से गायब था और वह बच्चों को रस्सी लाने का बोलकर घर से भाग गया था जब पुलिस ने आसपास तलाश की इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण कुलकर्णी के रूप में की। शुरुआती जांच में आपसी पारिवारिक विवाद के चलते यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और कुछ समय पूर्व ही यहां पर किराए से रहने आए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.