दिल्ली में बीते कुछ दिनों से सुबह-सुबह कोहरा दिखाई दे रहा है. रविवार को भी सुबह पांच बजे सड़कों पर हल्का कोहरा छाया रहा. सुबह में 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लेकिन सोमवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को बारिश और तेज हवाओं की वजह से ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 7 या 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, इसके अगले दो दिनों तक, मतलब कि मंगलवार और बुधवार को फिर से कोहरे की वापसी हो सकती है. 24 दिसंबर को दिल्ली की सड़कों पर घना कोहरा छाया रह सकता है, इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. सड़कों पर वाहन चालकों को धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाने की अपील की गई है.
हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से 24 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 24 से 26 दिसंबर के दौरान आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार
आईएमडी के मुताबिक, 26 दिसंबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने के लिए एक और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है. 27-28 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गरज के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है.
कश्मीर के मौसम का क्या है हाल?
कश्मीर में शनिवार को तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इस महीने में श्रीनगर का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 दिसंबर को दर्ज किया गया. 13 दिसंबर को माइनस 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीषण ठंड की वजह से कई जलाशय जम गए. पानी की पाइप लाइन में बर्फ जमने से वाटर सप्लाई पूरी तरीके से प्रभावित हो गई है. कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ शुरू हो गई है. चिल्लई-कलां के अंतर्गत अगले 40 दिनों के दौरान भारी बर्फबारी की संभावना जताई जाती है. ‘चिल्लई कलां’ अगले साल 2025 में 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.