संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान परिसर में हुई धक्का-मुक्का मामले को लेकर विवाद जारी है. इस मामले के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि संसद में हुई धक्का-मुक्की विवाद की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. क्राइम ब्रांच विवाद को लेकर दोनों ही पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस, की शिकायतों की जांच करेगी. साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर भी क्राइम ब्रांच को सौंपी दी गई है.

साथ ही इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए लोकसभा और राज्यसभा से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

क्या है विवाद की वजह?

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस को घेरते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपने भाषण में जिक्र किया था. अमित शाह के भाषण के एक अंश पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई. इसी के चलते गुरुवार को दोनों पक्ष (कांग्रेस और बीजेपी) संसद परिसर में आमने-सामने आ गए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.