मध्य प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. राज्य के दमोह में एक छात्र एलएलबी की परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचा था, लेकिन अपनी एक गलती की वजह से पकड़ा गया. युवक अपने दोस्त की परीक्षा देने आया था. फर्जी
दमोह के पीएम श्री पीजी कॉलेज में एलएलबी यानी लॉ के पेपर चल रहे हैं. कॉलेज में गुरुवार को थर्ड सेम का इंग्लिश का एग्जाम था. परीक्षा देने कॉलेज में एक युवक की जगह उसका दोस्त आया था. फर्जी परीक्षार्थी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो जिस शख्स की परीक्षा दे रहा था उसके पिता का नाम तो याद वह करके गया था, लेकिन मां का नाम नहीं बता पाया, जिसकी वजह से वो फंस गया.
महिला प्रोफेसर को हुआ फर्जी परीक्षार्थी पर शक
छात्र ने पेपर में सभी चीजें तो सही भर दी, लेकिन असली छात्र की मां का नाम भूल गया. ऐसे में कॉलेज के प्रोफेसर ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस की टीम को बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक फर्जी परीक्षार्थी आराम से बैठकर एग्जाम दे रहा था. इस दौरान एग्जाम हॉल में चेकिंग के लिए टीम आई और सभी छात्रों के एडमिट कार्ड की फोटो से उनका मिलान किया जा रहा था. ऐसे में टीम की एक महिला प्रोफेसर को फर्जी परीक्षार्थी पर शक हुआ. हालांकि एडमिट कार्ड की फोटो से उसका चेहरा मिल रहा था लेकिन इसके बावजूद भी उस प्रोफेसर का शक कम नहीं हुआ.
नहीं याद था मां का नाम
शक की वजह से महिला प्रोफेसर ने परीक्षार्थी से उससे उसके पिता का नाम पूछा, तो उसने सही बताया लेकिन जैसे ही मां का नाम पूछा गया वो नहीं बता पाय. ऐसे में घटना को गंभीरता के साथ लेते हुए जांच पड़ताल की गई तो ये छात्र फर्जी निकला. जांच के दौरान पता चला कि एग्जाम हाल में हिमांशु नेमा नाम का युवक विपुल सिंघई नाम के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर छात्र को गिरफ्तार करवा दिया. आरोपी पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. कॉलेज प्रबंधन इस बात का भी पता लगा रहा है कि इसके पहले हुए पर्चो में असली छात्र आया या यह फर्जी छात्र एग्जाम देता रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.