उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शराब के नशे में कार सवार युवकों ने बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा. नगर कोतवाली क्षेत्र के पटेल तिराहे पर नशे में धुत दो कार सवार युवकों ने ट्रक खलासी के साथ सड़क पर मारपीट की. इस घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह घटना उस समय हुई जब पटेल तिराहे के पास स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर शादी समारोह के कारण गाड़ियां खड़ी थीं, जिससे पहले ही ट्रैफिक जाम लग चुका था. इसी दौरान, कार (नंबर UP 41 AS 9477) में सवार दो युवक उल्टी दिशा से अपनी कार निकालने की कोशिश कर रहे थे. उनकी कार ट्रक से रगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
युवकों ने ट्रक के खलासी को पहले गालियां दीं और फिर कार के बोनट पर चढ़कर उसे पीटना शुरू कर दिया. घटना से घबराकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे सड़क पर जाम और बढ़ गया. यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा.
पुलिस के पास मामला दर्ज
घटना के दौरान, मौके पर मौजूद राहगीरों ने पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया और उनकी कार को सीज कर दिया.
नगर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. यदि ट्रक चालक की ओर से शिकायत दर्ज की जाती है, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
रंगदारी का वीडियो वायरल
राहगीरों द्वारा बनाए गए इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दबंग युवकों की गुंडई के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान राहगीर जाम में फंसे रहे और भारी असुविधा झेलनी पड़ी.
यह घटना यूपी पुलिस के ‘अपराध मुक्त प्रदेश’ के वादों पर सवाल उठाती है. अपराधियों के अंदर किसी प्रकार का खौफ नहीं है और वे इस तरह की घटना को बेझिजक अंजाम देने में कतराते नहीं हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.