जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो परिवारों के 7 लोगों की रहस्यमयी मौत के बाद अधिकारी सतर्क हैं. राजौरी के बडाल गांव में एक अज्ञात बीमारी से पिछले पांच दिन में 6 बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग तीन लोग अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं. वहीं, स्वास्थ्य टीमों ने इसको लेकर सर्वे तेज कर दिए हैं. जम्मू में हेल्थ मेडिकल एजुकेशन के सेक्रेटरी ने शनिवार को कहा कि सिचुएशन अभी अंडर कंट्रोल है.
जम्मू में हेल्थ मेडिकल एजुकेशन के सेक्रेटरी डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. क्योंकि स्वास्थ्य टीमों ने दूरदराज के इलाकों में गहन सर्वे के तहत अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. GMC जम्मू और राजौरी की तरफ से सीनरी डॉक्टर के टीम बनाई गई है. अभी इन्वेस्टिगेशन चल रही है कि जो यह मौत हुई है उसकी असली वजह क्या है?
‘1800 लोगों के अभी तक सैंपल ले लिए गए हैं’
डॉ. सैयद ने कहा कि जो शुरुआती जांच है उसे ऐसा लग रहा है कि कोई वायरल इंफेक्शन ना हो. वहीं हमने पुणे से PGI चंडीगढ़ और दिल्ली से टीमों को बुलाया गया है ताकि पता लग सके कहीं कोई वायरस तो नहीं है. इन्वेस्टिगेशन हम अपनी तरफ से कर रहे हैं और अगर कोई वायरस है भी तो सिचुएशन पूरी तरीके से कंट्रोल में है. इन केस के बाद अभी तक कोई और केस नहीं आया है.
उन्होंने कहा कि 1800 लोगों के अभी तक सैंपल ले लिए गए हैं. मौतों के सही कारणों का पता लगाने के लिए इन नमूनों को व्यापक विश्लेषण के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और एक ड्रग लेबोरेटरी में भेजा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि पैनिक होने की कोई भी जरूरत नहीं है.
डिप्टी कमिश्नर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने लगातार सुदूर गांव का दौरा कर रहे हैं. साथ ही चिकित्सा दलों के साथ दो परिवारों में हुई मौत के मामलों की जांच की निगरानी रख रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रशासन उनके साथ खड़ा है. डिप्टी कमिश्नर ने भोजन और पानी के नमूने एकत्र करने के लिए विशेष स्वास्थ्य टीमों को तैनात किया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.