शक्ति कपूर थे अगला टारगेट… दबोचे गए मुश्ताक खान के किडनैपर, बताई अपहरण की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने कॉमेडियन और फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान अपरहण मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चार किडनैपरों की गिरफ्तारी की है, जबकि इस गैंग के 6 सदस्य अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. मुश्ताक खान को इवेंट कराने के नाम पर बुलाकर किडनैप किया था. इस गैंग का मुख्य आरोपी लवी पाल भी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस के मुताबिक, किडनैपरों ने एक्टर शक्ति कपूर को किडनैप करने की कोशिश की थी. पुलिस जल्द ही लवी को भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

फिल्मी एक्टर मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाइवे से अपरहण हुआ था. उनको मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम में आते समय कैब से अपहरण कर लिया गया था. अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपए भी निकाले गए. कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम् यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में अपरहण कर बंधक व फिरौती सहित जान से मारने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

पुलिस ने चार किडनैपरों को किया गिरफ्तार

21 नवंबर को फिल्म कलाकार मुश्ताक खान अपरहण कर्ताओं को चकमा देकर मुंबई चले गए. मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के अपरहण मामले के बाद कलाकार मुश्ताक अहमद अपरहण का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 4 अपरहण कर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपरहण की घटना का खुलासा करते हुए अपरहण कर्ता सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक को गिरफ्तार किया है. अपरहण कर्ताओं ने मुश्ताक खान के मोबाइल से 2 लाख रुपयों से ज्यादा रुपयों की वसूली कर मुजफ्फरनगर और जानसठ में शॉपिंग की थी. पुलिस ने इन जगहों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों को ट्रेस कर अपरहण कर्ताओं का खुलासा किया है.

एक किडनैपर है पूर्व सभासद

एसपी अभिषेक झा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से रिंकी उर्फ सार्थक नगर पालिका का पूर्व सभासद है और लवी पाल इसका दोस्त है. इस घटना की पूरी प्लानिंग सार्थक ने लवी के साथ मिलकर की थी. अपरहणकर्ताओं ने 20 नवंबर को किराए की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी एयरपोर्ट से कैब बुक कराई थी. आरोपी स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली के लिए निकले थे. गाजियाबाद में उन्हें लवी का दोस्त शशांक मिला, जिसने अभिनेता के आने के हवाई जहाज के टिकट बुक कराए थे. शशांक भी इनके साथ था. यह लोग दिल्ली बॉर्डर पर स्थित जैन शिकंजी रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर मुश्ताक खान का इंतजार करने लगे. लवी, मुस्ताक खान से राहुल सैनी बनाकर लगातार वार्ता कर रहा था.

मुश्ताक खान का किया किडनैप

लवी ने अभिनेता को एयरपोर्ट से लाने के लिए कैब बुक कर रखी थी. जो शाम को 4 बजे के करीब अभिनेता को लेकर अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची थी. रेस्टोरेंट में दिल्ली से बुक की गई गाड़ी को वापस कर दिया गया. अभिनेता को स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया. लवी व उसके अन्य साथी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ गए. ये अपरहण कर्ता गाड़ी से वापस बिजनौर की तरफ चल दिए. तब तक अभिनेता को यह बात नहीं पता थी कि उनका अपहरण हो चुका है. रास्ते में इन लोगों ने अभिनेता को कब्जे में ले लिया तथा पूर्व निर्धारित स्थान लवी के फ्लैट पर ले आए.

अकाउंट से निकाले 2 लाख 20 हजार रुपये

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभिनेता के साथ जबरन करते हुए मोबाइल फोन और अन्य सामान अपने कब्जे में कर लिया. साथ ही जबरन बैंक अकाउंट की डिटेल व पासवर्ड भी ले ली गई. आरोपियों के चंगुल से मुश्ताक अहमद 21 नवंबर की सुबह उन्हें चकमा देकर अपना सारा सामान छोड़कर वहां से निकल गए. अगले दिन अपहरण कर्ता द्वारा अभिनेता के मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से जिसका पासवर्ड अभियुक्तगण पहले से ही पता कर चुके थे. इन्होंने मुजफ्फरनगर जाकर जनसेवा केंद्र- साइबर कैफे, राशन की दुकान, मोबाइल शॉप आदि से करीब 2 लाख 20 हजार निकाले और खरीदारी की.

अभिनेता शक्ति कपूर के किडनैप का था प्लान

आरोपियों के द्वारा अभिनेता के मोबाइल से यूपीआई पेमेंट कर जानसठ रोड स्थित मोबाइल शॉप से 25000 रुपए भी निकाले गए. पूछताछ में यह भी पता चला है कि इन अपहरण कर्ताओं द्वारा अभिनेता शक्ति कपूर से भी इवेंट के लिए बातचीत की गई थी. लेकिन इवेंट की रकम 5 लाख होने के कारण इन्होंने टोकन मनी नहीं दी थी. पुलिस के अनुसार, इन अपहरण कर्ताओं द्वारा अन्य अभिनेताओं को भी अपहरण करने का प्लान बनाया जा रहा था, उनसे फिरौती वसूल करने की प्लानिंग थी. पुलिस ने अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.