हादसे ने पकड़ा दिया लाखों का गांजा…तेज रफ्तार एक्सयूवी पलटी, पुलिस ने गाड़ी में से जब्त किए 67 पैकेट

धमतरी : धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माडमसिल्ली के सियारी नाला पुलिया के महिंद्रा एक्सयूवी 500 के वाहन की हादसाग्रस्त होने की सूचना केरेगांव थाना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर आरोपी ड्राइवर वाहन के पास मौके पर मौजूद था और वहीं पुलिस ने हादसे का शिकार हुई गाड़ियों की तलाशी ली तो गाड़ी से कुल 4 गांजे के पैकेट को बरामद किया गया।

पुलिस ने जब इस संबंध में सख्ती से बात की तो आरोपी ड्राइवर प्रदीप कुमार ने झाड़ियां के बीच छुपा कर रखे हुए अन्य गांजा के पैकेट के बारे में जानकारी दी। वही झाड़ियां के बीच आरोपी ड्राइवर ने कुल 67 पैकेट गांजे को छुपा कर रखा था। जिसका कुल वजन 349.120 किलोग्राम जिसकी कुल कीमत 34,91,200 बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम प्रदीप कुमार (31) ग्राम कानो थाना, अग्रोहा जिला हिसार, हरियाणा निवासी बताया जा रहा है। एक्सीडेंट हुए एक्सयूवी 500 वाहन का नंबर HR 26BU 9823 है जो कि हरियाणा पासिंग है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.