संसद सत्र में इस बार कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस की तरफ से हर रोज नए तरीके से संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ये विरोध खुद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में किया जा रहा है. आज भी कांग्रेस के तमाम नेता अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसके तहत कांग्रेस NDA सांसद और मंत्रियों को गुलाब और तिरंगा दे रही है. जब राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को झंडा दिया तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया और आगे बढ़ गए.
कांग्रेस लगातार अडानी मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, चाहे संसद के अंदर की बात हो या फिर संसद के बाहर की बात हो. हर तरीके से कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करा रही है. इसके पहले कांग्रेस टी- शर्ट पर मोदी अडानी की तस्वीर लगाकर संसद पहुंची थी. तो वहीं बीते दिन राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी का मुखौटा लगाए हुए कांग्रेस के ही नेताओं का इंटरव्यू लिया था. जिसकी वीडियो भी जमकर वायरल हुई है.
संसद परिसर में विरोध- प्रदर्शन
अडाणी मुद्दे और राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्ववास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दल संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.