शादी के 10 दिन बाद याद आया बॉयफ्रेंड, फिर दुल्हन ने जो किया…दूल्हा सीधे पहुंचा थाने

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नई नवेली दुल्हन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जहां उसने शादी के 10 दिन बाद ससुराल वालों के साथ बड़ा खेल कर दिया. दुल्हन अपने प्रेमी के साथ चोरी-छिपे भाग गई और ससुराल से करीब आठ लाख के गहने और दो लाख रुपये नगद भी अपने साथ ले गई. यह मामला माड़ीपुर इलाके से सामने आया है. लुटेरी दुल्हन के पीड़ित पति राहुल कुमार ने लुटेरी दुल्हन और उसके प्रेमी के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में FIR दर्ज कराई है.

अब पुलिस आरोपी दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है. राहुल ने पुलिस को बताया कि बीते 25 नवंबर को वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना इलाके की एक लड़की से उसकी शादी हुई थी. इसके बाद 10 दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला. 5 दिसंबर को वह काम पर चला गया और उसकी मां सब्जी लाने के लिए बाजार चली गई. तभी लुटेरी दुल्हन ने घर से भागने का प्लान बनाया.

दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग

राहुल ने आगे बताया कि 5 दिसंबर की दोपहर में दुल्हन लापता हो गई. मां जब बाजार से लौटी तो दुल्हन घर पर नहीं मिली. मां ने तुरंत इसकी जानकारी दी. वह काम छोड़कर घर लौटा और दुल्हन को काफी ढूंढा गया, लेकिन दुल्हन का पता नहीं चला. इसके बाद जब घर में तलाश की गई तो पता चला कि दुल्हन को शादी में जो गहने मिले थे. वह भी दुल्हन साथ में ले गई. इसके साथ ही उसकी मां के गहने भी वह अपने साथ ले गई है. अलमारी में रखे दो लाख रुपये भी गायब थे. राहुल ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले से ही उनकी पत्नी का दूसरे युवक से प्रेम संबंध था.

सत्यम भी घर से फरार

जब दुल्हन गायब हुई तो पता चला कि वह शादी से पहले भी अपने प्रेमी राजापाकड़ निवासी सत्यम के साथ भाग गई थी. मायके वाले उसे किसी तरह वापस लेकर आए और उसकी शादी कराई लेकिन वह सत्यम से लगातार कॉन्टैक्ट में रही और फोन पर बात करती थी. इसके बाद राहुल अपनी पत्नी के प्रेमी सत्यम के घर पहुंचा तो सत्यम का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका था.

मामले में FIR दर्ज हुई

जब उन्होंने पत्नी और उसके प्रेमी को फोन किया तो उनके साथ खराब व्यवहार कर धमकी दी. वहां से लौटने के बाद राहुल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में FIR दर्ज कराई. नगर DSP सीमा देवी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.