हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर ने मैजिक में मारी टक्कर; 7 की मौत

हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. बरेली-मथुरा मार्ग पर जैतपुर गांव के पास एक कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी. हादसे में मैजिक में सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर घायल हो गए. सभी मैजिक सवार कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को एटा देखने के लिए जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.

बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी.

टक्कर लगने से बाद गड्ढे में जा गिरी मैजिक

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला. मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया.

घटनास्थल पहुंचे जिलाधिकारी

फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. जिलाधिकारी राहुल पांडेय, एसपी निपुन अग्रवाल सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर और जिला अस्पताल पहुंचे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.