राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए शहर में एसबीआई बैंक बारापत्थर ई-कॉर्नर में लगी डिपॉजिट मशीनें कई दिनों से बंद पड़ी है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। परिणामस्वरूप, इससे कस्टमर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों में नकदी जमा करने के लिए भीड़ कम हो इसके लिए कैश डिपॉजिट मशीन लगा रखी है, लेकिन ये मशीनें शो-पीस बनकर रह गई हैं। शहर के अधिकांश बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीनें बंद पड़ी हैं।शहर में एसबीआई बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीनें हैं। लेकिन बंद पड़ी हुई हैं। सबसे ज्यादा एसबीआई के उपभोक्ता हैं, जो कि इस मशीन का प्रयोग करते हैं। एसबीआई के ई-कॉर्नर पर दो मशीन अलग-अलग लगी है। लेकिन पिछले 10 दिन से यह मशीनें बंद पड़ी है।
मशीन बंद तो बैंकों में भीड़
मशीनों के बंद होने के कारण बैंकों में भीड़ बढ़ने लगी है। मशीनें क्यों बंद है, इसका जवाब भी देना वाला कोई नहीं है। खासकर उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके बच्चे बाहर पढ़ाई कर रहे हैं। उनके खातों में कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर भी नहीं हो पा रहा है। उन्हें बैंक में लाइन में लग कर रुपए जमा करवाना पड़ रहा है। कैश डिपॉजिट मशीन में खराबी की वजह से मनी ट्रांसफर करने वालों को कुछ शुल्क देकर या तो अपने अकाउंट में या कहीं और जहां पैसे भेजना है, मजबूरन जमा पड़ रहा है। मशीनों में खराबी के बाद ग्राहक कई दिनों तक सुधरने का इंतजार करते रहते हैं
कैश डिपॉजिट मशीन में खराबी की वजह से रोजाना सैकड़ों ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा है। जिले के बैंकों में रोजाना सैकड़ों ग्राहकों द्वारा लेन-देन होता है। कैश डिपॉजिट मशीन में खराबी की वजह से लोगों को इसका फायदा नहीं मिला पा रहा है। मजबूरन बैंकों में लाइन लगाकर खाते जमा पड़ रहा है। सुधरने का इंतजार मशीनों में खराबी के बाद ग्राहक कई दिनों तक सुधरने का इंतजार करते रहते हैं। बैंक प्रबंधन का कहना है कि संबंधित कंपनियों के इंजीनियर ही खराबी दूर सकते हैं, जबकि बैंक प्रबंधन हमेशा त्वरित ग्राहक सेवा का वादा करते हैं।