खेत में आसमान से आ गिरी ऐसी मशीन, किसानों में मच गई भगदड़; लिखी थी कोरियाई भाषा… जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां अंचरवाड़ी शिवरा के खेतों में आसमान से एक विशेष मशीन गिरी है. इस मशीन पर कोरियायी भाषा में कुछ लिखा है. ग्रामीणों ने इस मशीन को देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मशीन को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. देखते ही देखते इस मशीन के गिरने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई.

संभावना जताई जा रही है कि यह मशीन मौसम विभाग से संबंधित हो सकती है. हैरानी की बात यह है कि यह मशीन यहां कैसे पहुंची. मामला बुलढाणा के चिखली तालुका में अंचरवाड़ी गांव का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मशीन पर क्या लिखा है, यह अभी साफ नहीं हो सका है. हालांकि अंग्रेजी में इस पर मेड इन कोरिया लिखा है. वहीं मशीन के डैसबोर्ड पर संभवत: कोरियायी भाषा में ही कुछ लिखा है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर

संभावना जताई जा रही है कि यह मशीन किसी ड्रोन आदि में डालकर उड़ाई गई होगी और यहां यह गिर गई होगी. इस लिए पुलिस ने इस मशीन के संबंध में मौसम विभाग को भी सूचित किया है. उधर, मशीन गिरने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. लोग इस संबंध में तरह तरह की बातें करने लगे हैं.बताया जा रहा है कि दो किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान इन्होंने आसमान से गिरती हुई मशीन को देखा था.

पुलिस ने कब्जे में लिया मशीन

इसे देखकर पहले तो किसान हैरान रह गए. मौके पर जाकर देखा तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मशीन का पंचनामा कर उसे कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि यह मशीन अंचरवाड़ी में किसान संजय सीताराम परिहार के खेत में गिरी थी. सोमवार की दोपहर वह अपने बेटे अविनाश और चचेरे भाई वैभव के साथ खेतों में काम करने आए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.