झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. इस पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा फैसला लिया जाता है तो उस पर चर्चा होती है. केंद्रीय नेतृत्व से सुझाव लिए जाते हैं. लगभग सभी काम पूरे हो चुके हैं. हमने राज्यपाल से समय मांगा है और 5 दिसंबर को पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेगा. नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वो सभी को मान्य होगा.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जेजेएम के एक नेता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के 11 मंत्री 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शपथ ले सकते हैं. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
कांग्रेस के 4 विधायक बन सकते हैं मंत्री
सूत्रों का कहना है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस को 4 और आरजेडी व माले को 1-1 मंत्री पद मिल सकता है. उधर, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है. नियमित विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने तक जेजेएम विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर के रूप में कार्यवाही का संचालन करेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार पर सुप्रियो ने क्या कहा?
5 दिसंबर को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम बहुत सौहार्दपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. हर प्रमंडल को उसका प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों को शामिल किया जाएगा. हर वर्ग को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.