Pushpa 2: न अल्लू अर्जुन, न ही सुकुमार… इस शख्स का था ‘पुष्पा’ को दो पार्ट में बनाने का असली आइडिया

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को रिलीज होने में अब भी पूरे 2 दिन बचे हैं. भारत ही नहीं, फिल्म की ओवरसीज मार्केट में भी तगड़ी डिमांड देखी जा रही है. यही वजह है, जो ऐसा कहा गया है कि पहले ही दिन फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करेगी. पहले ‘पुष्पा: द राइज’ और अब ‘पुष्पा: द रूल’ की बारी है. वहीं तीसरे पार्ट को लेकर भी रश्मिका मंदाना बड़ा हिंट दे चुकी हैं. पर क्या आप जानते हैं ‘पुष्पा’ को दो पार्ट में बनाने का आइडिया सुकुमार या अल्लू अर्जुन का नहीं था.

‘पुष्पा 2’ की पूरी टीम इस वक्त प्रमोशंस में बिजी हैं. पहले चेन्नई, फिर केरल, उसके बाद मुंबई और बीते दिनों अल्लू अर्जुन हैदराबाद पहुंचे. हजारों की संख्या में लोग उनकी एक झलक देखने पहुंचे. इस ग्रैंड इवेंट के दौरान डायरेक्टर सुकुमार ने ‘पुष्पा’ को दो पार्ट में बनाने का आइडिया देने वाले का खुलासा किया.

किसके आइडिया पर बने ‘पुष्पा’ के दो पार्ट?

अल्लू अर्जुन और सुकुमार को ‘पुष्पा 2’ के लिए अभी से बहुत प्यार मिल रहा है. हैदराबाद इवेंट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस दौरान सुकुमार ने फैन्स के साथ बिहाइंड द सीन डिटेल्स शेयर की. उन्होंने खुलासा किया कि, ‘पुष्पा’ को टू पार्ट सागा बनाने का आइडिया Mythri Movie Makers के सीईओ Cherry से मिला था. इस सजेशन के लिए सुकुमार ने उन्हें शुक्रिया कहा, क्योंकि इसके बाद ही वो स्टोरी को अलग लेवल पर बढ़ा पाए.

कब शुरू हुई?

दरअसल माइथ्री मूवी मेकर्स एक इंडियन फिल्म प्रोडक्शन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. इसकी शुरुआत नवीन यरनेनी ने की थी, जो साल 2015 में हुआ था. यह कंपनी मुख्य तौर पर तेलुगु फिल्म्स को डिस्ट्रीब्यूट करती है. कई फिल्मों को अबतक प्रोड्यूस कर चुकी है और कई फिल्मों पर पैसा लगाया हुआ है. इसमें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 1 और 2 भी शामिल है.

यूं तो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अबतक रिलीज नहीं हुई है. पर पहले ही इसके तीसरे पार्ट को लाने का हिंट मिल गया है. यह रश्मिका मंदाना ने दिया था. यूं तो पहले ही कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा चुका है कि फिल्म का कुछ हिस्सा पार्ट 2 के साथ ही शूट किया गया है. पर इंतजार तो मेकर्स के अनाउंसमेंट का है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.