मुनमुन सेन के पति भारत देव वर्मा का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

हिंदी और बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुनमुन सेन के पति भारत देव वर्मा का मंगलवार (19 नवंबर) को निधन हो गया. इस समय पूरा परिवार सदमे में है. बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा और रिया सेन के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते हॉस्पिटल से एम्बुलेंस बुलाई गई. लेकिन एम्बुलेंस के घर पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

मुनमुन सेन के पति भारत देव वर्मा ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट के मुताबिक, राइमा सेन इस समय जयपुर में एक शूट में बिजी हैं. लेकिन पिता के निधन की खबर सुनते ही वो कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं.

राइमा-रिया सेन के पिता का निधन

राइमा और रिया सेन के पिता ने 83 साल की उम्र में कोलकाता में आखिरी सांस ली. जब भारत देव वर्मा की तबीयत बिगड़ी, उस वक्त वो घर पर ही थे. ऐसे में घरवालों ने एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भारत देव वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि, फिल्म स्टार मुनमुन सेन के पति और मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भारत देव वर्मा के निधन से दुखी हूं.

वो मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे. उनका निधन मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है. आज सुबह खबर मिलने के बाद, मैं उनके बालीगंज वाले घर में पहुंचीं, जहां उनकी बेटी रिया मौजूद थीं. मुनमुन और राइमा दिल्ली से आ रहे हैं.

शाही परिवार से था ताल्लुक

दरअसल भारत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से थे. उनकी मां इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी और जयपुर की रानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं. भारत देव वर्मा की शादी एक्ट्रेस मुनमुन सेन से हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं-राइमा सेन और रिया सेन. दोनों एक्ट्रेस लगातार काम कर रही हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.